मैट्रिक की परीक्षा के दौरान क्लासरूम में ही बेहोश हुआ छात्र, मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 21 Feb 2020 12:19:35 PM IST

मैट्रिक की परीक्षा के दौरान क्लासरूम में ही बेहोश हुआ छात्र, मचा हड़कंप

- फ़ोटो

BAGHA : बड़ी खबर बगहा से आ रही है, जहां नगर के उमा शंकर तिवारी महिला कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान एक छात्र परीक्षा केंद्र पर बेहोश हो गया. जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. 

आनन-फानन में छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गाया, जहां उसकी हालत स्थिर है. बताया जा रहा है कि आदर्श हाई स्कूल मच्छरगांवां का परीक्षा केंद्र उमा शंकर तिवारी महिला कॉलेज में बनाया गया है. 

शुक्रवार को आदर्श हाई स्कूल मच्छरगांवां का छात्र राजा बाबू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था. सवाल मिलने के कुछ ही देर बाद छात्र बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद वीक्षक ने छात्र को उठा कर बैठाया और प्राचार्य को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही प्राचार्य मौके पर पहुंचे और छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.