सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 07 Aug 2019 01:40:29 PM IST

सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

- फ़ोटो

DELHI: सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. सुषमा स्वराज के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज को उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने यहां सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की. इस दौरान सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन कर प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए. https://youtu.be/ttq3Zh7MxQI भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन, नेता कैलाश विजयवर्गीय, हेमा मालिनी, बाबा रामदेव ने भी सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. एसपी नेता मुलायम सिंह यादव, दिल्ली के सीएम केजरीवाल समेत कई नेताओं ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी की दिग्गज नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.