DESK: प्रेमिका के घरवाले प्रेमी को बार-बार धमकी देते थे, जिससे परेशानी प्रेमी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. सुसाइड से पहले उसने एक नोट लिखा है. उसने लिखा कि उसके शव को प्रेमिका के अलावे कोई हाथ तक नहीं लगाए. यही मेरी अंतिम इच्छा है. यह घटना यूपी के लखनऊ की है.
सुसाइड के बाद हंगामा
युवक के सुसाइड के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने शव उठाने से रोक दिया. काफी समझाने के बाद परिजन तैयार हुए हैं. परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर कार्रवाई की मांग की है.
दोनों करना चाहते थे शादी
बताया जा रहा है कि प्रेमी औ प्रेमिका अलग-अलग जाति के थे दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रेमिका के परिजन इसका विरोध करते थे. प्रेमिका का साथ छोड़ने के लिए युवती के परिजन प्रेमी के घर पर आकर धमकी देते थे. घटना के दिन भी कहा था कि मिलना छोड़ दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. दोनों प्रेमी युगल एक ही गांव के थे. दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों के शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.