पटना : प्रेमिका के घर पर मिली प्रेमी की लाश, सीने में लगी थी गोली

पटना : प्रेमिका के घर पर मिली प्रेमी की लाश, सीने में लगी थी गोली

PATNA : प्रेमिका के घर पर सीने में गोली लगने से प्रेमी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मामला पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके के दरगाह रोड की है, जहां प्रेमिका के घर से पुलिस ने प्रेमी के शव को बरामद किया है. इसके साथ ही मौके से पिस्टल और गोलियां बरामद की गई है. 

मृतक की पहचान अजीमाबाद कॉलोनी के रहने वाले इरफान के रुप में की गई है. सुल्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की देर रात सूचना मिली कि एक घर में एक युवक को गोली लगी है. 

जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची तो देखा कि इमरान मृत पड़ा हुआ है. उसके सीने में गोली लगी है और उसके पास एक पिस्टल भी पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर उसके परिजनों को सूचना दी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इमरान ने खुद गोली मारी या उसकी हत्या की गई है. पुलिस प्रेमिका से पूछताछ कर रही है. देर रात तक मामले की जानकारी नहीं मिल पाई थी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को भी देख रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.