BEGUSARAI: प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक को नंगा करके पीटा गया। युवक के प्राइवेट पार्ट को भी चोटिल किया गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहांपुर पंचायत का है। जहां एक युवक को नंगा करके बेरहमी से पीटा गया और हथियार लहराया गया। इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मामले में एक आरोपी खाजहांपुर पंचायत के वार्ड 4 निवासी साहेब पासवान के बेटे सुजीत पासवान को गिरफ्तार किया गया। वायरल वीडियो में एक शख्स दूसरे युवक को नंगा करके पीटता नजर आया। इस दौरान युवक के प्राइवेट पार्ट पर भी पैर से मारा गया। पिटाई के बाद युवक के मुंह से ब्लड निकलने लगा वो बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसने अपना इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया और उसके बाद गांव छोड़कर कही चला गया।
जिस युवक ने उसकी इस तरह से पिटाई की उसने वीडियो भी बनाया और इसे वायरल कर दिया है। इस वीडियो के साथ हथियार लहराने वाली तस्वीर भी वायरल की गई है। वायरल तस्वीर में आधा दर्जन युवक विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। पिटाई करने वाले ने युवक को नंगा कर पीटने का वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की। उनमें से एक सुजीत पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वही पीड़ित युवक का पता लगाया जा रहा है। पिटाई के बाद वह काफी दहशत में हैं इसलिए दबंगों के डर से वो गांव छोड़कर कही चला गया है।
चेरियाबरियारपुर थाने को 02.09.24 की शाम में यह सूचना मिली की खंजहाँपुर के 5-6 लड़कों का हथियार लिए फोटो और एक युवक को नंगा करके पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद फोटो को देखकर बदमाशों की पहचान की गयी और छापेमारी की गयी। इस दौरान 1 शख्स पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम साहेब पासवान का बेटा सुजीत पासवान बताया।
वो खंजहाँपुर के वार्ड नंबर 4, चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तब उसके पास से एक एड्रॉइड मोबाईल बरामद किया गया। पुलिस ने जब बरामद मोबाइल के गैलरी को खंगाला तो उसमें वह अपने अन्य कुछ दोस्तों के साथ हथियार लिए नजर आया। बरामद मोबाईल को जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया है। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।