प्रेम प्रसंग में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला

प्रेम प्रसंग में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, ज़िले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गाँव में रामबाबू राम नाम के एक व्यक्ति को उसके घर के अंदर रूम में ही सीर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई। उसके बाद इस घटना की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई।  इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो देखा गया है कि- युवक के कनपटी में गोली आर पार हो गई और उसकी मौत हो चुकी है। 


वहीं, पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। स्थानीय लोगों की माने तो युवक का पड़ोस में ही कई एक युवती से प्रेम प्रसंग का भी मामला चल रहा था। वहीं, मृतक के परिवार वाले हत्या का भी आरोप लगा रहे हैं। पुलिस भी उक्त प्रेमिका के घर वाले के ऊपर वहीं पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने के बाद हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।


उधर, इस पूरे मामले में पूछे जाने पर सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि गोली लगने से एक युवक की संधि की मौत साहेबगंज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव में रामबाबू राम नाम के एक व्यक्ति की गोली लगने से संदिग्ध मौत हुई है। प्रथम दृश्य मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हुआ है।  हत्या और आत्महत्या की बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा। फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।  डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है ।