DESK : लॉकडाउन में सामूहिक हत्याकांड का एक मामला यूपी के प्रयागराज से सामने आई है. हत्यारों ने सोये अवस्था में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. मरने वालों में दंपत्ती और उनकी 16 साल की नाबालिग बेटी शामिल है.
हत्या की जानकारी तब मिली जब मृतक का पुत्र सुबह घर पहुंचा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के साथ ही फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मामला प्रयाराज के मांडा थाना इलाके के आंधी गांव की है.जानकारी के अनुसार मृतक नंदलाल यादव गांव के बाहर खेत में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था. घर के बाकी के सदस्य गांव में पुराना मकान में रहता था. बुधवार की रात नंदलाल पुत्र जोखू (50) खेत पर रखवाली करने चला गया. वहीं उसकी पत्नी ज छबीला देवी घर के बाहर दरवाजे पर सो गई और 16 साल की बेटी घर के अंदर सो रही थी. जहां हत्यारे ने तीनों की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं नाबालिग के साथ हैवानियत की भी आशंका जताई जा रही है. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले हैं.