प्रवासियों को लेकर पटना पहुंची ट्रेन में मिले 17 कोरोना मरीज, मच गया हड़कंप

प्रवासियों को लेकर पटना पहुंची ट्रेन में मिले 17 कोरोना मरीज, मच गया हड़कंप

PATNA : कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होने के साथ अन्य राज्यों से बिहार आने वाले प्रवासियों के साथ कोरोना के नए केस भी पटना पहुंच रहे हैं. 8 अप्रैल को पटना पहुंची कुर्ला-पटना एक्सप्रेस में कुल 17 यात्री संक्रमित पाए गए हैं.


इस ट्रेन से पटना आये कुल 655 यात्रियों में से 636 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी लेकिन 17 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना बहुत फैला है. वहां से लोग वापस बिहार और यूपी लौट रहे हैं, जो[प्रवासी हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान तिलक टर्मिनल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और पुणे से दरभंगा, दानापुर आदि स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.


महाराष्ट्र से बिहार आने के लिए चार-चार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. बिहार सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दिया है. राजधानी पटना और दानापुर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की कोरोना टेस्टिंग कराइ जा रही है. गुरूवार को प्रवासियों को लेकर पहुंची ट्रेन में कुल 17 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 



उधर दूसरी ओर पटना जंक्शन पर तैनात एक टीटीई की मौत कोरोना से हो गई है. कुछ ही दिन पहले इनकी शादी हुई थी. पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में इनकी मौत हो गई है. टिकट एग्जामिनर की मौत के बाद रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया है.



पूर्व मध्य रेल के टिकट एग्जामिनर समीर कुमार चंद्रवंशी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना से इनकी जान गई है. कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में कल देर रात इनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि टिकट एग्जामिनर समीर कुमार चंद्रवंशी को पटना स्टेशन पर टिकट चेक करने के लिए तैनात किया गया था. समीर रेलवे से सफर करने वाले लोगों की टिकट जांच कर रहे थे. कोरोना काल में भी ये लगातार ड्यूटी करते रहे थे.


जानकारी मिली है कि समीर कुमार चंद्रवंशी की उम्र ज्यादा नहीं थी. वह काफी यंग थे और हाल ही में इनकी शादी हुई थी. अपने साथी की मौत से पूर्व मध्‍य रेलवे के विभ‍िन्‍न स्‍टेशनों पर काम करने वाले स्‍टाफ में काफी डर की स्थिति है. खासकर ट्रेनों के टिकट चेकिंग स्‍टाफ में चि‍ंता देखी जा रही है. गौरतलब हो कि पटना जंक्‍शन पर तैनात कई रेलकर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. बीते दिन गुरूवार को ही तीन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. मुख्‍य बुकिंग पर्यवेक्षक सह मुख्‍य पार्सल सुपरवाइजर सुभाष सिंह, आरक्षण पर्यवेक्षक आरएस पांडेय समेत कई रेल कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रेलकर्मी काफी दहशत में हैं. 


रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन से चार दिनों में पटना जंक्‍शन पर तैनात दर्जन भर रेल कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. पटना जंक्‍शन के पास स्थित करबिगहिया रेलवे सुपर स्‍पेश‍ियलिटी अस्‍पताल में रेल कर्मियों की कोरोना जांच के लिए व्‍यवस्‍था की गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जरूरत होने पर संक्रमित पाए गए कर्मियों का इलाज दानापुर रेल अस्‍पताल में किया जाएगा. दोनों अस्‍पतालों में कोरोना से बचाव के लिए पूरी गाइडलाइन का सतर्कता से पालन किया जा रहा है.