प्रशांत किशोर ने बताया कि क्यों तेजस्वी को उत्तराधिकारी बनाने का एलान कर रहे हैं नीतीश, कहा-लिख लीजिये मेरी बात सच साबित होगी

प्रशांत किशोर ने बताया कि क्यों तेजस्वी को उत्तराधिकारी बनाने का एलान कर रहे हैं नीतीश, कहा-लिख लीजिये मेरी बात सच साबित होगी

MOTIHARI: 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने का एलान करने वाले नीतीश कुमार की मंशा आखिरकार क्या है. काफी दिनों तक नीतीश कुमार के करीबी रहे प्रशांत किशोर ने मीडिया को नीतीश कुमार का इरादा समझाया. प्रशांत किशोर ने कहा-किसी गलतफहमी में मत पड़िये कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से प्यार हो गया है. ये सब रणनीति है और लिख लीजिये समय आने पर मेरी बात सच साबित होगी।


क्या नीतीश की नियत

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान सिर्फ इसी बात से है कि लोग राजद यानि लालू-राबड़ी शासनकाल से उनकी तुलना करते हैं. नीतीश कुमार हमेशा यही कहते हैं कि आरजेडी के समय बहुत स्थिति खराब थी, हमने सब कुछ ठीक कर दिया. अब नीतीश कुमार को ये मालूम है कि 2025 के बाद वे किसी सूरत में सक्रिय राजनीति कर नहीं सकते. अब वे ऐसा उपाय कर रहे हैं कि बिहार के लोग उन्हें 2025 के बाद भी याद करें।


प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ इस कारण से तेजस्वी यादव का नाम ले रहे हैं ताकि 2025 में उनके जाने के बाद तेजस्वी यादव आय़ें तो बिहार में फिर से जंगलराज आ जाये. जब फिर से जंगलराज आ जायेगा तो जनता नीतीश कुमार को याद करेगी. लोग कहेंगे कि इससे बढ़िया तो नीतीश कुमार ही थे. नीतीश कुमार लोगों के जेहन में बने रहेंगे. अगर 2025 में कोई बढ़िया मुख्यमंत्री आ जायेगा तो फिर नीतीश कुमार का कोई नाम नहीं लेगा। लोग कहेंगे कि नीतीश कुमार सही में बहुत बेकार था।


प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की यही पॉलिटिक्स है. अभी यकीन न हो तो इस बात को लिख लीजिये. समय आने पर आपको मेरी बात याद आयेगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमसे ज्यादा नीतीश कुमार को कौन जानता होगा. उन्हें तेजस्वी यादव से कितना प्यार है ये भी हमसे बेहतर कौन समझेगा. उनकी सोंची समझी रणनीति है कि 2025 तक बिहार की सत्ता में रहना है तो तेजस्वी को साथ ले आये. फिर ऐसे आदमी को बिठा कर जाओ कि जनता कहे कि इससे बढ़िया तो नीतीश कुमार ही थे।