PK और कांग्रेस की नजदीकियों पर बोले नीतीश, ये उसकी अपनी मर्जी.. मेरा तो व्यक्तिगत रिश्ता है

PK और कांग्रेस की नजदीकियों पर बोले नीतीश, ये उसकी अपनी मर्जी.. मेरा तो व्यक्तिगत रिश्ता है

PATNA : प्रशांत किशोर और कांग्रेस की नजदीकियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम नीतीश से आज जब जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पीके और कांग्रेस के संबंधों की बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर से उनके संबंध व्यक्तिगत रहे हैं। आज भी उनके रिश्ते हैं लेकिन प्रशांत किशोर के राजनीतिक फैसलों को लेकर कोई बातचीत नहीं होती। पीके कहां जा रहे हैं यह उनकी मर्जी है। 


नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रशांत किशोर से उनके जो भी रिश्ते रहे हैं उसे कबूल ने में वह गुरेज नहीं करते। जब पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब हुई थी और वह दिल्ली में थे तब भी प्रशांत किशोर ने मुलाकात की थी। प्रशांत किशोर से उनके व्यक्तिगत रिश्ते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके राजनीतिक फैसलों में मैं हस्तक्षेप करूं। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर कभी बीजेपी के साथ काम किया करते थे लेकिन आज कहां हैं सबको मालूम है। 


देशभर में हुए उपचुनाव के अंदर बीजेपी की हार को लेकर जब सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। नीतीश कुमार ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों का बहुत मतलब नहीं होता है। नीतीश कुमार ने कहा कि उपचुनाव में हार बहुत खास बात नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि इसके पहले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उसमें एनडीए ने ही जीत हासिल की थी। आम चुनावों और उपचुनाव में अंतर होता है। बोचहां में बीजेपी उम्मीदवार के लिए एनडीए के सभी घटक दलों और नेताओं ने प्रचार किया था लेकिन अगर चुनाव में हार हुई है तो बीजेपी इसे अपने स्तर से देख रही है।