बिहार में CAA लागू होने से रोकेंगे PK, प्रशांत किशोर ने राहुल प्रियंका की शान में पढ़े कसीदे

बिहार में CAA लागू होने से रोकेंगे PK, प्रशांत किशोर ने राहुल प्रियंका की शान में पढ़े कसीदे

PATNA : जेडीयू नेता प्रशांत किशोर बिहार में CAA को लागू होने से रोकेंगे. CAA के मुद्दे पर भले ही अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की मुखालफत कर रहे हो लेकिन PK इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की शान में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने NRC और CAA का विरोध करने के लिए राहुल और प्रियंका को धन्यवाद बोला है। PK ने इन दोनों नेताओं की पहल के लिए विशेष आभार जताने की बात कही है। 

कांग्रेस नेताओं को शुक्रिया कहने के साथ-साथ प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से कहा है कि बिहार में CAA और NRC लागू नहीं किया जाएगा। प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड की तरफ से CAB को संसद में समर्थन दिए जाने पर खुलकर नाराजगी जताते हुए विरोध किया था। PK के इस विरोध के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात हुई थी। नीतीश से मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने CAA पर चुप्पी साध ली थी लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा था कि बिहार में NRC लागू नहीं करने का भरोसा नीतीश कुमार ने दिया है। लेकिन अब एक बार फिर से प्रशांत किशोर यह कह रहे हैं कि बिहार में CAA भी लागू नहीं होगा। 

बिहार में CAA लागू नहीं करने का भरोसा प्रशांत किशोर कैसे दे रहे हैं या तो वही बताएंगे लेकिन जनता दल यूनाइटेड ने जिस तरह CAA का समर्थन किया उससे PK बके दावे मेल नहीं खाते। फिलहाल प्रशांत किशोर अपनी पार्टी के नेताओं की फिक्र किए बगैर कांग्रेस के नेताओं से नजदीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं।