दर-दर भटकने के बाद प्रदीप बालमुचू को मिला ठिकाना, कांग्रेस छोड़ आजसू में हुए शामिल

दर-दर भटकने के बाद प्रदीप बालमुचू को मिला ठिकाना, कांग्रेस छोड़ आजसू में हुए शामिल

RANCHI: टिकट को लेकर दर-दर भटकने के बाद आखिर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू को आज ठिकाना मिल गया. वह कांग्रेस को छोड़कर आजसू में शामिल हो गए. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने रांची ऑफिस में प्रदीप को सदस्यता दिलाई. 

कर्म भूमि को नहीं चाहता था छोड़ना

आजसू में शामिल होने के बाद प्रदीप ने कहा कि उनको कांग्रेस दूसरे सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती थी, लेकिन वह अपना कर्मभूमि नहीं छोड़ना चाहते थे. प्रदीप ने कहा कि उनकी राजनीतिक शुरूआत आजसू से ही हुई थी और फिर वह आजसू में वापस आ गए है. वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.


हेमंत से भी की थी मुलाकात

प्रदीप ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. लेकिन हेमंत ने कोई भाव नहीं दिया था. प्रदीप की सीट घाटशिला महागठबंधन में जेएमएम के हिस्से में चली गई है. कांग्रेस की इस सीट पर जेएमएम ने अपना दावा किया था. लेकिन जेएमएम के आगे सरेंडर कर चुकी कांग्रेस ने इसका विरोध तक नहीं किया था. जिससे कारण यह सीट जेएमएम के खाते में चली गई. जेएमएम अपने जिला अध्यक्ष को यहां से उतारने की तैयारी में है. जिसके कारण प्रदीप को कांग्रेस छोड़ने की नौबत आ गई.