प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन आज, बर्थडे को खास बनाने के लिए BJP ने की बड़ी तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन आज, बर्थडे को खास बनाने के लिए BJP ने की बड़ी तैयारी

DELHI: आज यानी 19 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्म दिन है। आज पीएम मोदी 74 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। पीएम मोदी का जन्मदिन उनके लिए अन्य दिनों के जैसा ही होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पर्व के पखवाड़े के रूप में मना रही है।


भारतीय जनता पार्टी हर साल पीएम मोदी का जन्मदिन मानव कल्याण और सेवा के जज्बे के रूप में मनाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के मेहसाणा में हुआ था। नरेंद्र मोदी तीन साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और उसके बाद देश के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार यह उनका तीसरा कार्यकाल है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को हर साल बीजेपी सेवा पखवाड़ा या सेवा पर्व के रूप में मनाती है। इसके तहत देशभर में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान के अलावे अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अस्पतालों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।


बीजेपी के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहने वाले लोग उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। राजस्थान के अजमेर शरीफ में पीएम मोदी के जन्मदिन पर आझ शाकाहारी लंगर में चार हजार किलो वेज बिरयानी लोगों को खिलाई जाएगी। वहीं गुजरात के सूरत में कई कारोबारियों ने अपने उत्पादों पर 10 से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट का एलान किया है। पिछले कई सालों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं।