यौन उत्पीड़न मामले में विधायक प्रदीप यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 25 Jul 2019 03:12:08 PM IST

यौन उत्पीड़न मामले में विधायक प्रदीप यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर

- फ़ोटो

DEOGHAR: यौन उत्पीड़न मामले में फरार चल रहे जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने सरेंडर कर दिया है. प्रदीप यादव ने देवघर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. प्रदीप यादव पर अपनी ही पार्टी की नेता के साथ यौन शोषण का आरोप है. पिछले दिनों प्रदीप यादव की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए प्राथमिकी में लगाए गये आरोपों को गंभीर बताया था. जिसके बाद अदालत ने अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी. 18 जून को देवघर की निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रदीप यादव ने हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. पुलिस भी प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के लिए रांची समेत उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.