बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 May 2022 03:16:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोईलवर पुल के लोकार्पण समारोह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दर किनार करने का मामला जोर पकड़ने लगा है। कार्यक्रम के पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को जगह नहीं दिए जाने को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर विपक्षी दल जहां बीजेपी पर हमलावर बना हुआ है वहीं बीजेपी नेता सफाई देने में लगे हैं। वहीं जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार लोगों के दिलों में बसते हैं उन्हें किसी पोस्टर की जरूरत नहीं है।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कोईलवर पुल के लोकार्पण में बीजेपी ने बड़ा खेल किया है। उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार एनडीए के नेता हैं या नहीं हैं, क्योंकि बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर दिया है। उन्होंने का कि बीजेपी बड़े खेल की तैयारी में है लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोगों को सोचना चाहिए कि बीजेपी ने कैसे नीतीश कुमार का अपमान किया है। डबल इंजन की सरकार में एक इंजन कोईलवर जा रहा है तो दूसरा नालंदा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच जारी घमासान सामने आ गया है।
वहीं बीजेपी कोटे से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पोस्टर से सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर गायब होने पर सफाई दी है। नितिन नवीन ने कहा है कि बिहार में नेतृत्वहीन विपक्ष इन्हीं सब में मुद्दों की तलाश करता रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। निजी कारणों से मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री के मना करने पर ही निमंत्रण पत्र में उनका नाम नहीं दिया गया है। नितिन नवीन ने कहा कि जो लोग राजनीतिक रोटी सेंक कर सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं उनका सपना साकार नहीं होने वाला है।
इधर, इस मामले पर जेडीयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों को इन चीजों से आंकने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार बिहार की जनता के दिलों में बसते हैं और जनता हमेशा इसी चेहरे को चुनती है और इसीपर मुहर लगाती है।
दरअसल, कोईलवर में सोन नदी पर बने डाउनस्ट्रीम 3 लेन के पुल का लोकार्पण आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा गायब कर दिया गया था। मीडिया में इस खबर के आने के बाद बीजेपी की खूब फजीहत हुई। जिसके बाद आनन-फानन में पुराने पोस्टरों को हटाकर नया पोस्टर लगाया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ठीक बगल में सीएम नीतीश को जगह दी गई।