PATNA : चुनावी रणनीतिकार से सियासत पर उतरने की दिशा में प्रशांत किशोर ने आज बड़ा ऐलान किया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में जन सुराज के लिए काम करेंगे।
प्रशांत किशोर ने आज राजनीतिक दल बनाने की घोषणा तो नहीं की लेकिन उन्होंने यह जरूर बता दिया कि बिहार में वह नए राजनीतिक अस्तित्व को खड़ा करने के लिए किस ब्लू प्रिंट के साथ आगे बढ़ने वाले हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह आज किसी नए राजनीतिक दल की घोषणा करने नहीं जा रहे हैं लेकिन बिहार में एक नए विकल्प और बदलाव की सोच वाले 17-18 हजार लोगों के साथ संवाद की शुरुआत वह कर चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह 17-18 हजार लोगों से बात करने के बाद यह तय करेंगे कि आगे इस तरह के स्वरूप को बिहार के सामने रखा जाये। पीके ने कहा कि अगर इसके बाद कोई राजनीतिक दल बनाने का फैसला होता भी है तो यह पार्टी अकेले मेरी नहीं होगी बल्कि यह जन सुराज की परिकल्पना होगी और इसमें सभी लोग साथ जुड़ेंगे।
इतना ही नहीं प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया कि अपने साथियों से संवाद के बाद वह 2 अक्टूबर से गांधी की कर्मभूमि रही चंपारण की धरती से यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह बिहार में 3000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे। इसमें 6 से 8 महीने का वक्त लग सकता है इसके बाद ही वह बिहार में आगे की रणनीति को पक्के तौर पर जनता के सामने देंगे।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना या बनाना यह एक के चुनावी प्रक्रिया है लेकिन मैं यह बात पक्के तौर पर कह सकता हूं कि अगर हमने पार्टी बनाई तो यह अकेले प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी, यह उन लोगों की भी पार्टी होगी जो साथ में जुड़ेंगे 1 इंच मेरी होगी और एक ईंट हर साथी की होगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार से इस अभियान की शुरुआत करने के पीछे मकसद यह है कि बिहार का इतिहास सबसे ज्यादा गौरवशाली रहा है।