बिहार : पुलिस वालों को जान से मारने की कोशिश, ASI और महिला सिपाही का सिर फटा

बिहार : पुलिस वालों को जान से मारने की कोशिश, ASI और महिला सिपाही का सिर फटा

NAWADA : बिहार के नवादा जिले में अंधविश्वास पर रोक लगाने पहुंची पुलिस पर गांव के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी जिससे एक महिला सामने दो पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो महिला समेत 16 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. 


मामला थाना क्षेत्र के गंभीरा का है. दरअसल, सांप काटने से बच्चे की मौत को जादू टोना बताकर तीन महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस अधिकारी पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही गांव वालों ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. बाद में कई थानों की पुलिस गांव पहुंची और स्थिति को काबू में किया.


बताया जाता है कि अरुण राजवंशी के 5 साल के बेटे की मौत सांप काटने से हुई थी. अंधविश्वास के चक्कर में और भगत की बातों में आकर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के हरला गांव से 3-4 महिला को बुलाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. इस व्यवहार से तंग आकर एक महिला ने मेसकौर थाने को सूचना दे दी. सूचना पर ASI जितेंद्र कुमार दल बल के साथ गंभीरा गांव पहुंचाकर भगत के चंगुल से महिलाओं को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. इससे नाराज होकर मृतक के परिजन ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें एएसआई और साथ रही महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. 


मेसकौर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि एएसआई जितेंद्र कुमार और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमले की खबर सुनते ही एसपी डीएस सावला राम को सूचना दी. एसपी ने सीतामढ़ी थाना, हिसुआ थाना ,नरहट थाना और सिरदला थाना को दल बल के साथ गंभीरा गांव भेजा. सभी थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 महिला एवं 14 पुरुष यानी कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आई. घायल एएसआई जितेंद्र कुमार और महिला जवान प्रियंका कुमारी को पीएचसी मेंसकौर में इलाज करवाया गया. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.