बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल
1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Nov 2021 05:24:00 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार की पूरी पुलिस फिलहाल शराब पकड़ने में लगी है लिहाजा कोई कानून की परवाह क्यों करें? कानून के राज औऱ पुलिस को ठेंगा दिखाने वाला एक वीडियो गोपालगंज से सामने आया है। वीडियो एक शादी समारोह का है औऱ वहां आधा दर्जन से ज्यादा आधुनिक हथियारों से जश्न मनाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है। वाक्या रात का है तो जाहिर है फायरिंग की आवाज दूर तक गूंजी होगी, लेकिन शायद पुलिस शराब पकड़ रही थी।
15 सेंकेंड का एक वीडियो गोपालगंज में वायरल है, जिसमें 6 से ज्यादा आधुनिक औऱ बड़े हथियार लिये युवक हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि राय़फल से फायरिंग बेतरतीब औऱ बेपरवाह होकर की जा रही है. फायरिंग करने वालों के चेहरे पर सुशासन, कानून का राज औऱ पुलिस का कोई डर कहीं नजर नहीं दिख रहा है. जहां फायरिंग हो रही है वहां काफी लोग भी खड़े हैं, जरा सा भी लापरवाही लोगों की जान ले सकती थी लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं थी।
वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान हुई
गोपालगंज के लोग वीडियो में दिख रहे लोगों के साथ साथ घटना कहां हुई ये भी जान रहे हैं। वायरल हुआ वीडियो गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार का है. लोग बता रहे हैं कि फायरिंग शादी से पहले तिलक समारोह में हुई है.मुसेहरी बाजार में 26 नवंबर की रात प्रिंस कुमार गोड़ नामक युवक के तिलक समारोह के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. प्रताप का तिलक सीवान जिले के नौतन से आया था. तिलक के दौरान ही दूल्हे के साथ 8-10 दोस्त थे. जैसे ही तिलक चढ़ाने की रस्म पूरी हुई वैसे ही दुल्हे के दोस्तों से ताबडतोड़ फायरिंग करने लगे।
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को पता चला
फिलहाल शराबियों की खोज कर रही पुलिस को इसकी खबर तब हुई जब वीडियो जबरदरस्त वायरल हो गयी। गोपालगंज के SP आनंद कुमार कह रहे हैं कि उन्होंने स्थानीय थाने को FIR दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ये भी पता लगाने को कहा गया है कि जिन हथियारों से फायरिंग की जा रही थी वे लाइसेंसी हैं या अवैध. अगर लाइसेंसी होगा तो लाइसेंस रद्द कराया जायेगा और अवैध हथियार होगा तो मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होगी. वैसे अब तक इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।