पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, कई घायल

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, कई घायल

RANCHI : इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है, जहां  रांची के दशम इलाके में माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है.

खबर के मुताबिक इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं.  वहीं कई जवान को गोलियां लगी है, जिन्हें इलाज के लिए रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनीश गुप्ता, डीआइजी एवी होमकर सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. 

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रांची-खूंटी के डाकापीढ़ी जंगल और आसपास के ग्रामीण इलाके में नक्सली एक्टिव हैं. जिसके बाद झारखंड जगुआर की एक टीम मौके पर पहुंच सर्च ऑपरेशन कर रही थी. तभी शुक्रवार की सुबह 5 बजे के करीब नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी और इसमें एक जवान घटनास्‍थल पर ही शहीद हो गया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्‍य जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई