KAIMUR : कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जहां पुलिस को एक नली देसी बंदूक, दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और छह अर्ध निर्मित कट्टा, दो खोखा, हथियार बनाने का सामान सहित एक हीरो होंडा बाइक बरामद हुआ है.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगान्वा मोड़ के पास चैनपुर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आए. जब उनको पुलिस ने रोकना चाहा तो वह पुलिस को चमका देकर भागने लगे. जहां पुलिस ने पीछा करते हुए भुवालपुर के पास से घेराबंदी कर तीनों बाइक सवार को पकड़ा.
तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कैमूर जिले के तेनौरा गांव के रामदुलार शर्मा से हथियार खरीद कर आ रहे हैं. जब पुलिस उनके घर पर छापेमारी की तो भारी संख्या में निर्मित और अर्ध निर्मित सामान के साथ रामदुलार शर्मा की गिरफ्तारी हुई है.
रामदुलार शर्मा 1976 में हथियार बनाने के मामले में एक बार जेल जा चुका है. 1976 से अब तक हथियार बनाने के मामले में ही रामदुलार शर्मा तीन बार जेल जा चुका है. गिरफ्तार कई अपराधियों का भी अपराधिक इतिहास है. पुलिस और इनसे पूछताछ कर रही है और सभी को जेल भेजा जा रहा है.