DESK : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच सेक्स के धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने एक लॉज में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस की तरफ से की गई छापेमारी में 5 लड़कियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का है जहां दारागंज थाना इलाके में लॉज के अंदर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली जिसके बाद रात के वक्त छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पुलिस ने 5 लड़कियों को लॉज से हिरासत में लिया। इसके अलावा तीन पुरुष भी गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा है। थाने ले जाकर सब से पूछताछ की गई है।
सेक्स रैकेट मैं शामिल लड़कियों और पुरुषों से जो पूछताछ की गई है उसके बाद दिया खुलासा हुआ है कि 5 में से तीन लड़कियां करेली इलाके की है, एक खुल्दाबाद और एक महिला नैनी की रहने वाली है। पुलिस ने दारागंज के इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाले बृजेंद्र कुमार और राधा नगर के रहने वाले राजेंद्र कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावे कोतवाली इलाके के रहने वाले रमेश भारतीय को भी पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।