PATNA : पटनासिटी में इन दिनों अपराधियों ने अपराध का साम्राज्य कायम कर रखा था. आये दिन हत्या, लूट, चोरी की घटना ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया था. लेकिन पुलिस भी उतनी ही सफलता के साथ अपराधियों को पकड़ने में भी कामयाब हो रही है.
ताज़ा मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली का है जहां दीदारगंज थाने की पुलिस ने चार लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामले में दीदारगंज थानेदार ने बताया कि सभी लुटेरे महुली में लूट की योजना बना रहे थे तभी गुप्त सूचना के आधार पर इन सभी अपराधियों को पकड़ लिया. इन सभी के पास से एक देशी कट्टा,और तीन कारतूस भी बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को एक डकैती की भी घटना घटी थी जिसमें दो मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किये गए हैं और इस कांड में भी इन्हीं सब की संलिप्तता थी. बाकी तीन और अपराधी छापेमारी के दौरान भाग निकले जिनकी धड़पकड़ के लिए छापेमारी जारी है. वहीं लूट की एक अन्य मामले में भी बायपास थाना की पुलिस ने दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है.