सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने 8 लड़कियों और 7 युवकों को पकड़ा, व्हाट्सऐप के जरिए होती थी बुकिंग

सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने 8 लड़कियों और 7 युवकों को पकड़ा, व्हाट्सऐप के जरिए होती थी बुकिंग

DESK:  पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट गिरोह का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान कमरे से 8 लड़कियों और 7 लड़कों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने यह कार्रवाई गाजियाबाद के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में की है.

व्हाट्सऐप पर होती थी बुकिंग

छापेमारी के बारे में पुलिस ने बताया कि व्हाट्सऐप के जरिए लड़कियों की बुकिंग होती थी. फोटो देखने के बाद रेट तय होता था. जिसके बाद लड़कियों को पहले से तय ठिकानों पर भेजा जाता था. यह धंधा लंबे समय से चल रहा था. 

शातिर महिला की तलाश में पुलिस

पुलिस धंधा चलाने वाली महिला की तलाश में है. उसके बारे में पुलिस ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों से लड़कियों को बुलाती थी. फिर अच्छे से मेकअप कर वह ग्राहकों के पास भेजती थी. इसके अलावे यह शातिर महिला लड़कियों को आसपास के सटे शहरों में भी भेजती थी. महिला ने शालीमार गार्डन इलाके में फ्लैट लेकर लड़कियों को रखती थी. फिर यहां भी सेक्स रैकेट चलाती थी. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि इस धंधे से लाखों रुपए कमा चुकी है.