पुलिस को देखकर भागने के दौरान युवक की गड्ढे में डूबने से मौत, गुस्साई भीड़ ने थाने में लगाई आग

पुलिस को देखकर भागने के दौरान युवक की गड्ढे में डूबने से मौत, गुस्साई भीड़ ने थाने में लगाई आग

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस से बचने के लिए युवक पानी भरे गड्ढे में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने थाने को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। घटना गरहा थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव की है। 


पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी के लिए पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही अवैध शराब से जुड़े लोग भागने लगे। इसी क्रम में एक युवक पिंटू यादव भी पुलिस को देखकर भागने लगा। खुद को पुलिस से बचाने के चक्कर में पानी भरे गड्ढे में कूद गया। जिसके बाद लोगों को सूचना मिली की पिंटू गड्ढे में कूद गया है। लोग उसकी खोजबीन में जुट गये और उसकी डेड बॉडी बरामद हुई। 


पिंटू यादव की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। परिजन और स्थानीय लोग पुलिस पर जान बूझकर पिंटू को मारने का आरोप लगाने लगे। फिर उग्र भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया और थाने के बाहर लगी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। फिर थाने के भीतर घुसकर वहां भी आग लगा दी। थाने में आग लगाए जाने के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस के टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है साथ ही एसएसपी सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। किसी तरह मामले को सुलझाने में पुलिस जुटी है।