1st Bihar Published by: mritunjay Updated Thu, 25 May 2023 08:05:38 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL: अरवल में पुलिस ने शराब के धंधेबाज को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में परासी पुलिस और एलटीएफ की मदद परासी के लक्ष्मणपुर बाथे सोनटीय इलाके में छापेमारी की गयी थी। इस दौरान एक शराब कारोबारी को देसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि एलटीएफ के प्रभारी अर्जुन प्रसाद एवं परासी थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक मंगल सिंह के द्वारा परासी के लक्ष्मणपुर बाथे सोन तटीय इलाके में छापेमारी की गयी जहां एक शराब बनाने के धंधे में जुड़े कारोबारी के यहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हाथ में लिए देसी कट्टा को लहराते हुए अनाप-शनाप बोलते हुए पुलिस को रुक जाने के लिए बोलने लगा लेकिन छापेमारी टीम में शामिल जबांज सिपाहियों ने सतर्कता एवं निडरता दिखाते हुए उस शराब तस्कर को एक देसी हथियार के साथ धड़ दबोचा।
जिसके बाद शराब निर्माण स्थल की तलाशी ली गयी तो इस दौरान प्लास्टिक के पॉलिथीन में रखे करीब 3 लीटर देसी शराब और जमीन में गड़ा हुआ 2000 लीटर जावा महूआ बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब के कारोबारी दिना चौधरी पिता फेकन चौधरी ग्राम लोदीपुर थाना सहार जिला भोजपुर का रहने वाला है| फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।