PATNA : पटना के जक्कनपुर थाने की छत से कूदकर एक कैदी फरार होने लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण वह मौके पर पकड़ा गया. गुरुवार की देर शाम तक पूछताछ के बाद उसे बेउर जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि एक हत्या के प्रयास सहित लूट, शराब पीकर हंगामा, लूट के साथ ही साथ कई मामले में शंकर पर मुकदमा दर्ज था.कंकड़बाग स्लम बस्ती का रहने वाला शंकर एक साल से फरार चल रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शंकर को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर आई. पूछताछ के लिए उसे थाने के ऊपर बने रुम में ले जाया गया. तभी शंकर ने बाथरुम जाने की बात कही और पुलिस को चकमा देकर फरार होने के लिए छत से परिसर में ही कूद कर भागने लगा. लेकिन जैसे ही वह मेन गेट पर पहुंचा तभी तीन पुलिस वालों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. जिसके बाद उसे बेउर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि शहर में लूटपाट करने वाले कई बड़े गैंग के लिए यह काम कर चुका है .