ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में इस दिन से दिखेगा ठंड असली रूप, मौसम विभाग ने चेताया बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू

पुलिस की नौकरी लगते ही पति को भूल गयी पत्नी, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 20 Jul 2022 05:00:34 PM IST

पुलिस की नौकरी लगते ही पति को भूल गयी पत्नी, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

- फ़ोटो

SAHARSA: कहते हैं प्यार अंधा होता है और प्यार में पड़े इंसान को कुछ भी दिखाई नहीं देता। क्या सही है और क्या गलत इस बात का भी एहसास नहीं हो पाता। यही कुछ हुआ सहरसा के मिथुन के साथ। जो आज अपनी गलतियों पर आंसू बहा रहा है। उसने एक लड़की से प्यार करने की गलती की। उससे शादी रचाने की गलती की। उसे नहीं पता था कि जो वह करने जा रहा है उसकी सजा इस तरह मिलेगी और बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी उसका साथ छोड़ जाएगी। उसे पहचानने तक से इनकार करने लगेगी। आज मिथुन पत्नी की हरकतों से हैरान और परेशान है। न्याय के लिए वह थाने का चक्कर लगा रहा है। 


मिथुन की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह लगती है। बिहार के सहरसा जिले का मिथुन को मधेपरा के केदार घाट गांव की रहने वाली लड़की हरप्रीति से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को दिलो जान से चाहने लगे। मिथुन के सिर पर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। कई महीने तक दोनों साथ रहने के बाद दोनों ने परिवार की मर्जी के बाद सहरसा के मटेश्वर धाम मंदिर में शादी रचा ली।


शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे। फिर एक दिन हरप्रीति की नौकरी बिहार पुलिस में लग गई। नौकरी मिलने से पहले हरप्रीति ने मिथुन से पैसे की डिमांड की। जिसके बाद मिथुन कुमार ने 14 से 15 लाख रुपए उनके पीछे गवां दिये और फिर जब हरप्रीति को बिहार पुलिस में नौकरी मिल गयी तब हरप्रीति ने मिथुन का साथ छोड़ दिया। उसे पति मानने से ही इनकार करने लगी। 


मिथुन अपनी पत्नी से मिलने जब समस्तीपुर गया तब पत्नी का असली चेहरा देखा तो वह भी दंग रह गया। ऐसा लगा कि उसके पैर से जमीन ही खिसक गई हो। हरप्रीती ने साफ लफ्जो में उसे अपना पति मानने से इनकार कर दिया और  मिथुन का मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया। अब मिथुन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसने समस्तीपुर एसपी को भी एक आवेदन सौंपा है। 


मिथुन कहता है कि हिंदू रीति रिवाज के साथ जब मंदिर में शादी हो रही थी तब दोनों के ही परिवार इस शादी में शामिल थे। शादी होने के महज कुछ ही महीने तक वह मिथुन के साथ रही। जब हरप्रीति को बिहार पुलिस में नौकरी मिल गयी तब उसने पति को ही छोड़ दिया। अभी वह समस्तीपुर के पटोरी थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। पीड़ित ने अपनी पति पर कई गंभीर आरोप लगाया है और पुलिस से न्याय की मांग कर रहा है।