Bihar News: सरकारी चापाकल को घेरने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट; जांच में जुटी पुलिस Minister Takes Charge : 'भैया आपलोग समय क्यों बर्बाद कर रहे ...; पदभार लेते ही पत्रकारों पर भड़के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश, अधिकारियों को दिया यह निर्देश Bihar Police : डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान,कहा - क्रिमनल और क्राइम से नहीं होगा कोई समझौता; फैमिली संग पहुंचे माता मुंडेश्वरी मंदिर Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की 14 जोड़ी नई ट्रेनें, स्टेशनों पर भी खास सुविधा samrat chaudhary : होम संभालते ही एक्शन में आए सम्राट, DGP ने जारी किया फरमान - छोटी वारदातों को हल्के में ना लें Bihar Cabinet: नंबर गेम में JDU पर भारी पड़ी BJP, लेकिन असली ताकत अब भी नीतीश के भरोसेमंदों के पास; जानिए...किस विभाग का कितना है बजट? Bhagalpur youth death : भागलपुर और पटना में दो युवकों की संदिग्ध मौत, प्रेम-प्रसंग और पढ़ाई के दबाव के बीच मिले फंदे से लटके शव Amit Shah Promise : अमित शाह ने पूरा किया अपना वादा, सम्राट और सिन्हा को सच में बनाया बड़ा आदमी; समझिए कैसे तैयार हुआ फार्मूला Deepak Prakash Love Story: नीतीश कैबिनेट के जींस‑शर्ट वाले मंत्री दीपक प्रकाश की कैसे हुई साक्षी मिश्रा से शादी? जानें नए मंत्री जी की पूरी लव स्टोरी IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 20 Jul 2022 05:00:34 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: कहते हैं प्यार अंधा होता है और प्यार में पड़े इंसान को कुछ भी दिखाई नहीं देता। क्या सही है और क्या गलत इस बात का भी एहसास नहीं हो पाता। यही कुछ हुआ सहरसा के मिथुन के साथ। जो आज अपनी गलतियों पर आंसू बहा रहा है। उसने एक लड़की से प्यार करने की गलती की। उससे शादी रचाने की गलती की। उसे नहीं पता था कि जो वह करने जा रहा है उसकी सजा इस तरह मिलेगी और बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी उसका साथ छोड़ जाएगी। उसे पहचानने तक से इनकार करने लगेगी। आज मिथुन पत्नी की हरकतों से हैरान और परेशान है। न्याय के लिए वह थाने का चक्कर लगा रहा है।
मिथुन की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह लगती है। बिहार के सहरसा जिले का मिथुन को मधेपरा के केदार घाट गांव की रहने वाली लड़की हरप्रीति से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को दिलो जान से चाहने लगे। मिथुन के सिर पर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। कई महीने तक दोनों साथ रहने के बाद दोनों ने परिवार की मर्जी के बाद सहरसा के मटेश्वर धाम मंदिर में शादी रचा ली।
शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे। फिर एक दिन हरप्रीति की नौकरी बिहार पुलिस में लग गई। नौकरी मिलने से पहले हरप्रीति ने मिथुन से पैसे की डिमांड की। जिसके बाद मिथुन कुमार ने 14 से 15 लाख रुपए उनके पीछे गवां दिये और फिर जब हरप्रीति को बिहार पुलिस में नौकरी मिल गयी तब हरप्रीति ने मिथुन का साथ छोड़ दिया। उसे पति मानने से ही इनकार करने लगी।
मिथुन अपनी पत्नी से मिलने जब समस्तीपुर गया तब पत्नी का असली चेहरा देखा तो वह भी दंग रह गया। ऐसा लगा कि उसके पैर से जमीन ही खिसक गई हो। हरप्रीती ने साफ लफ्जो में उसे अपना पति मानने से इनकार कर दिया और मिथुन का मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया। अब मिथुन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसने समस्तीपुर एसपी को भी एक आवेदन सौंपा है।
मिथुन कहता है कि हिंदू रीति रिवाज के साथ जब मंदिर में शादी हो रही थी तब दोनों के ही परिवार इस शादी में शामिल थे। शादी होने के महज कुछ ही महीने तक वह मिथुन के साथ रही। जब हरप्रीति को बिहार पुलिस में नौकरी मिल गयी तब उसने पति को ही छोड़ दिया। अभी वह समस्तीपुर के पटोरी थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। पीड़ित ने अपनी पति पर कई गंभीर आरोप लगाया है और पुलिस से न्याय की मांग कर रहा है।