विवेका पहलवान के गुर्गे गिरफ्त में लेकिन पुलिस अब भी AK-47 लहराने वाले वीडियो को FSL नहीं भेज पायी

विवेका पहलवान के गुर्गे गिरफ्त में लेकिन पुलिस अब भी AK-47 लहराने वाले वीडियो को FSL नहीं भेज पायी

PATNA : पटना पुलिस के काम करने का अंदाज है ऐसा है कि देखकर दुनिया की सबसे स्मार्ट कहीं जाने वाली स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस भी हैरत में आ जाए। अनंत सिंह और विवेका पहलवान से जुड़े एके-47 के मामलों में पुलिस के काम करने का तौर तरीका इतना अजीबोगरीब है कि कोई भी इसे देखकर कंफ्यूज हो जाए। https://youtu.be/46bVjZ1OTZk बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एके-47 बरामदगी मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए कार्रवाई की। अनंत सिंह और उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई एक वायरल ऑडियो क्लिप के आधार पर शुरू हुई थी। पुलिस की जांच में तार जुड़ते गए और मामला एके-47 तक पहुंच गया और अब इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दिया। वायरल ऑडियो क्लिप की जांच के लिए पुलिस ने अनंत सिंह को एफएसएल लैब बुलाकर उनका ऑडियो सैंपल भी लिया। इस मामले में FSL की रिपोर्ट भी आ चुकी है। वहीं दूसरी तरफ विवेका पहलवान के गुर्गों चंदन और विक्की के एके-47 लहराने वाले वायरल वीडियो को जांच के लिए पुलिस ने अब तक एफएसएल नहीं भेजा है। विवेका के गुर्गे विक्की और चंदन गिरफ्तार है लेकिन पुलिस अब तक वायरल वीडियो को लेकर एफएसएल नहीं गई है। हालांकि पटना रेंज के आईजी संजय सिंह ने कहा है कि पुलिस जल्द ही एके-47 लगाने वाले वायरल वीडियो को जांच के लिए एफएसएल भेजेगी लेकिन खाकी का यही अंदाज आपके अंदर कई सवाल खड़े कर सकता है।