ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

पुलिस की चेतावनी के बाद भी नहीं थम रहा हर्ष फायरिंग ! बरात में गोली लगने से एक किशोर की मौत, दो जख्मी; तीन लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस की चेतावनी के बाद भी नहीं थम रहा हर्ष फायरिंग ! बरात में गोली लगने से एक किशोर की मौत, दो जख्मी; तीन लोग हुए गिरफ्तार

MOTIHARI : बिहार में हर्ष फायरिंग को लेकर प्रशासन की सख्ती के बावजूद इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मोतिहारी के पकड़ीदलाय थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। वहीं तीन व्यक्ति जख्मी हैं। मृतक की पहचान जयकिशुन पासवान के पुत्र गोविन्द कुमार (07) के रूप में हुई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बरात में हर्ष फायरिंग से एक किशोर की मौत और तीन के जख्मी की सूचना पर पुलिस करवाई में जुटी है। एसपी के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सहित पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष शव को बरामद करने व हथियार बरामद के करवाई में जुटे है ।पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक किशोर का शव ग्रामीणों द्वारा छुपा दिया गया है। वही जख्मी लोगों का इलाज छुपा कर किया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पूर्व मुखिया सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। यह घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव की बतायी जा रही है ।


वहीं, पुलिस का कहना है कि सिसहनी पंचायत के पूर्व मुखिया गेनामती देवी के पौत्री की आज बारात आने वाली थी। बारात आने के दौरान कुछ लोगों ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग में गोविन्द व एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी। बच्चे की मौके पर मौत हो गयी। वहीं गांव के लोगों ने जख्मी को कहीं छिपाकर इलाज करा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।


उधर इस मामले में डीएसपी ने बताया कि मृतक बरात आए का पट्टीदार बताया जा रहा है। जिसके कारण शव को ग्रामीणों द्वारा छुपा दिया गया है। वही जख्मी का इलाज छुपा कर किया जा रहा है। पुलिस शव बरामद करने के लिए छापेमारी में जुटी है। वही पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।


आपको बता दें, राज्य में हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए थे। जिसके तहत शादी, मुंडन या अन्य किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में हथियार लहराया तो हत्या या हत्या के प्रयास का आरोपी बना जा सकता है। इस संबंध में  अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाने और इसके लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।