Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Jun 2024 03:54:19 PM IST
- फ़ोटो
DESK : पति और पत्नी का रिश्ता बाकी सभी रिश्तों से अलग होता है। इसमें भरपूर प्यार और कभी-कभी तकरार भी होता है। तभी तो रिश्ते की मिठास हमेशा बनी रहती है। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाएं बिना कहे ही समझ लेते हैं और इसी कारण समय के साथ रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है। हालांकि कुछ दंपती ऐसे भी होते हैं, जिनमें प्यार कम और झगड़े ज्यादा होते हैं। यदि समय रहते इसे नहीं संभाला नहीं गया तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। यह कहानी पत्नी से प्रताड़ित एक व्यक्ति की है जो पुलिस से मदद मांगने थाने पहुंच गया और वहां पुलिस कर्मियों के सामने फूट-फूटकर रोने लगा। पीड़ित को रोता देख पुलिस ने जब रोने का कारण पूछा और उसने जो कुछ बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। जहां यह मामला लोहिया नगर थानाक्षेत्र के जाहिदपुर बुढेरा के रहने वाले एक शादीशुदा व्यक्ति से जुड़ा है। पत्नी से प्रताड़ित पति अपनी जान बचाने के लिए थाने पहुंच गया और वहां पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगा। पत्नी की करतूत को जब पति ने पुलिस के समक्ष रखा तब उसकी बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पति का आरोप है कि पत्नी उसे घर जमाई बनाना चाहती है और बात-बात पर प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी देती है और उसके साथ मारपीट करती है। इस बार फिर वह चाकू लेकर प्राइवेट पार्ट काटने के लिए दौड़ने लगी। जिससे जान बचाकर वह किसी तरह भागकर थाने पहुंचा है। पीड़ित पति पुलिस कर्मियों से मदद की गुहार लगा रहा है।
पीड़ित की शादी 6 साल पहले हरिद्वार स्थित ज्वालापुर निवासी एक युवती से हुई थी। पीड़ित का परिवार मेरठ में ही रहता है। जबकि वह असम में काम करता है। मेरठ में पत्नी घरवालों से भी अक्सर झगड़ा करती है। अब वह मुझे घर जमाई बनाना चाहती है। बात नहीं मानने पर मारपीट करती है और प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी देती है। इस बार तो उसने हद ही कर दी। घर जमाई बनने से जब मना किया तब चाकू लेकर प्राइवेट पार्ट काटने के लिए दौड़ने लगी। पत्नी से प्रताड़ित पति ने बताया कि मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गयी थी लेकिन पत्नी ने पंचायत के फैसले को भी मानने से इनकार कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि पत्नी और उसके मायके वालों ने उसके घरवालों को भी नहीं छोड़ा है। उन्हें भी प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित ने पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार पुलिस से लगाई है। जबकि पत्नी ने पति के सारे आरोपों को गलत बताया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्नी के डर से भागकर थाने पहुंचे पति को रोता देख पुलिस वाले भी हैरान रह गये। पुलिस कर्मियों से हाथ जोड़कर पीड़ित विनती करने लगा कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिए।