बिहार: गुर्गों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, Top10 अपराधियों में है शुमार, लंबे समय से दे रहा था चकमा

बिहार: गुर्गों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, Top10 अपराधियों में है शुमार, लंबे समय से दे रहा था चकमा

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिला है। पुलिस ने जिले के टॉप टेन बदमाशों में शुमार कुख्यात अपराधी अंकित उर्फ आदित्य राज को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली के साथ नशीले पदार्श को बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही गायघाट थाने की पुलिस ने धर दबोचा।


दरअसल, मुजफ्फरपुर की गायघाट पुलिस ने दर्जनों कांड में फरार चल रहे आरोपी और जिले के टॉप अपराधी में शुमार आदित्य राज उर्फ अंकित को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने पिस्टल समेत तीन हथियार और गोली बरामद किया है। गायघाट थाने क्षेत्र में पुलिस ने विशेष जांच के क्रम में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया।


एडिशनल SP ईस्ट शहरीयार अख्तर ने बताया कि तीनों शातिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार बदमाशों में एक दर्जन कांडों का आरोपी अंकित उर्फ आदित्य, प्रिंस कुमार और एक अन्य गौरव उर्फ छोटन शामिल है। सभी लूट और हत्या सहित कई मामले में वांछित रहे हैं और कई मामलों में फरार चल रहे थे। सभी को विशेष अभियान के दौरान पकड़ा गया है।