1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 13 Sep 2019 10:03:45 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI : रांची पुलिस लाइन में गुरुवार की रात जमकर बवाल हुआ। शराब के नशे में धुत एक पुलिस जवान पहले तो जमकर हंगामा किया और उसके बाद सार्जेंट मेजर के ऑफिस में कई राउंड गोलियां चला दीं। खबरों के मुताबिक फायरिंग करने वाले पुलिस जवान सुधीर खाखा के भाई की मौत 10 दिन पहले हो गई थी इसलिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। सुधीर खाखा कि छुट्टी सार्जेंट मेजर सुबोध ने नामंजूर कर दी और भला बुरा कहा जिसके बाद गुस्साए सुधीर ने रात के वक्त शराब पीकर सार्जेंट मेजर के ऑफिस में फायरिंग शुरू कर दी। सुधीर ने सार्जेंट मेजर के ऑफिस में कुल 6 राउंड गोलियां चलाई। जिसके बाद अन्य पुलिस के जवानों ने उसे धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई भी की। घायल सुधीर को बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।