1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Wed, 11 Aug 2021 09:29:55 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस जवान की हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं अपराधियों ने मृतक के शव को मंदिर के पीछे फ़ेंक दिया और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
घटना थावे थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि थावे दुर्गा मंदिर में तैनात पुलिस जवान की अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतक का नाम अर्जुन थापा बताया जा रहा है. सुबह-सवेरे जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तो उन्होंने मंदिर के पीछे एक लाश पड़ी देखी जिसके बाद हड़कंप मच गया.
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद थावे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.