पुलिस कस्टडी से भागा चोर, कोरोना की जांच के लिए लाया गया था सदर अस्पताल, पुलिस महकमे में हड़कंप

पुलिस कस्टडी से भागा चोर, कोरोना की जांच के लिए लाया गया था सदर अस्पताल, पुलिस महकमे में हड़कंप

SIWAN: सीवान सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब कोरोना की जांच कराने के दौरान एक चोर फरार हो गया। अस्पताल से चोर के भाग जाने से पुलिसकर्मियों को होश उड़ गये। दरअसल बड़हरिया थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसका नाम अजीत कुमार बताया जा रहा है। 


अजीत महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली टोला का रहने वाला है। 26 अगस्त को पुलिस ने बाइक चोरी के जुर्म में उसे धड़ दबोचा था। जेल भेजने से पहले शुक्रवार की दोपहर उसे ऑटों में लेकर पुलिसकर्मी कोविड टेस्ट कराने के लिए सदर अस्पताल लाए थे। लेकिन इस दौरान पुलिस को चकमा देकर चोर हथकड़ी और रस्सी समेत फरार हो गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। 


पुलिस कस्टडी में चोर के फरार होने की खबर आग की तरह फैल गयी। फिर क्या था मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना को जानने की कोशिश लोग कर रहे थे। वही पुलिस इसे लेकर काफी परेशान नजर आ रही थी। दिनदहाड़े पुलिस कस्टडी से चोर के भाग जाने से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई हैं। 


सीवान सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने की जिम्मेदारी बड़हरिया थाने के सिपाही रामचंद्र सिंह और चौकीदार रामचंद्र यादव को दी गयी थी। सिपाही रामचंद्र यादव ने बताया कि सिवान सदर अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर चोर हथकड़ी, रस्सी, डंडा सहित फरार हो गया। फिलहाल पुलिस फरार चोर की गिरफ्तारी में जुट गयी है।