सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया : दो गिरफ्तार

सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया : दो गिरफ्तार

CHAIBASA : बड़ी खबर झारखंड के चाईबासा से आ रही है जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है जबकि एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक महिला और चार पुरुष नक्सली शामिल हैं। पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कांडे होनहागा और सिंगराय के मारे जाने की भी बात सामने आ रही है। पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थानाक्षेत्र के लीपुंगा जंगल में अनमोल के दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई है।


ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है। मारे गए चार नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और एक सबजोनल कमांडर के अलाव एक महिला नक्सली शामिल है।