1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 14 Aug 2019 03:11:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी में तेजी से बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने देर शाम कदमकुआं इलाके में फायरिंग करने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी भी इस वारदात के सरगना की तलाश में लगी हुई है. बीती रात राजधानी में महज एक घंटे के भीतर तीन बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था. कदमकुआं थाना इलाके के नाला रोड स्थित मगध हॉस्पीटल के पास हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने दो अपराधियों सेंटी और रवि को गिरफ्तार किया है. इस वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. बता दें कि इस बड़ी वारदात में एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसकी इलाज पटना पीएमसीएच में चल रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. उनकी निशानदेही पर पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट