PMCH दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दिलमणी मिश्रा खुद करेंगी मॉनिटरिंग

PMCH दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दिलमणी मिश्रा खुद करेंगी मॉनिटरिंग

PATNA :  बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक नाबालिग बच्ची से हुई दुष्कर्म की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. कोरोना काल में इस बड़ी वारदात के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. इस घटना को लेकर फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. पीएमसीएच दुष्कर्म मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है.


बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा कि उन्होंने महिला थाना प्रभारी से इस मामले में जानकारी ली है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. कल संभवतः 164 का बयान दर्ज किया जायेगा.


दिलमणी मिश्रा ने इस घटना पर दुःख व्यक्ति करते हुए कहा कि 'मैं इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करती हूँ और दोषी को सजा मिले इसके लिए प्रशासन से बात कर खुद मॉनीटिरिंग करूंगी.' बता दें कि पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आइसोलेशन वार्ड के सिक्युरिटी गार्ड पर रेप का आरोप लगाया गया है.


महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि पीड़ित बच्ची 8 जुलाई को लावारिस हालत में बाढ़ स्टेशन के पास मिली थी. पीड़िता मूल रूप से नालंदा जिले की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि पटना चाइल्ड लाइन की टीम लड़की का हाल जानने पीएमसीएच गई तो वहां पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना की पूरी जानकारी दी. जिससे सब दंग रह गए.


महिला थानेदार आरती कुमारी जायसवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी महेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए भेजा गया है. पीड़िता का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.