PM मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी वर्ष समापन समारोह में आने का दिया निमंत्रण

PM मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी वर्ष समापन समारोह में आने का दिया निमंत्रण

PATNA: बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं। 


बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह के मौके पर विधानमंडल परिसर में शताब्दी स्तंभ का भी पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं। अगली 15 से 20 मई तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने की संभावना है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात कर समापन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।


बता दें कि बिहार विधानसभा भवन के एक सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछले साल अक्टूबर महीने में बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए थे।