पीएम मोदी पहुंचे वॉर मेमोरियल, गणतंत्र दिवस पर पहली बार शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी पहुंचे वॉर मेमोरियल, गणतंत्र दिवस पर पहली बार शहीदों को दी श्रद्धांजलि

DELHI : पूरे देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में विशेष तौर पर इंतजाम किये गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे. जहां उन्होंने गणतंत्र दिवस पर पहली बार शहीदों को श्रद्धांजलि दी. गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत हो चुकी है. भारी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग परेड देखने पहुंचे हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे. कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो हैं.


इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया- सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई.. जय हिंद !