1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 28 Jul 2019 11:59:07 AM IST
- फ़ोटो
DESK : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का दूसरा 'मन की बात' कार्यक्रम था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जलनीति के लिए काम कर रही है. मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जलनीति तैयार की है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को बधाई दी. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-2 पूरी तरह से भारतीय रंग में ढला है, यह पूरी तरह से एक स्वदेशी मिशन है. इसके साथ ही पीएम ने उन बच्चों को भी बधाई दी है जिन्होने कैंसर की जंग को हरा कर विजय पा लिया और इसके साथ ही खेल में उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है.