DELHI: रविवार की शाम राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। साथ में केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथग्रहण के दौरान मीडिया के कैमरे में एक जानवर की तस्वीर कैद हो गयी थी। जिसके बारे में सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा थी की जो जानवर दिख रहा है वो तेंदुआ है। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद इसकी सच्चाई का पता लगाने में दिल्ली पुलिस जुट गयी।
12 सेकेंड के वीडियो फुटेज में यह दिख रहा है कि मंत्री दुर्गादास उइके शपथग्रहण के बाद हस्ताक्षर कर रहे थे तभी उनके पीछे सीढ़ियों पर एक जंगली जानवर वहां से गुजरता है। जिसे लोग तेंदुआ होने का अनुमान लगा रहे थे और इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बता रहे थे लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने इस जानवर की पहचान कर ली है।
दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिसे लोग तेंदुआ बता रहे थे वो कोई जंगली जानवर नहीं था बल्कि एक घरेलू बिल्ली थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शपथग्रहण के दौरान कही कोई सुरक्षा में चूक नहीं हुई थी इसे बेवजह तूल दिया जा रहा था। हमने जब इसकी जांच की तब पता चला कि वो तेंदुआ नहीं बल्कि घरेलू बिल्ली थी। दिल्ली पुलिस ने लोगों को ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। शपथग्रहण के बाद से लगातार तेंदुआ होने की बात कही जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद अब सब कुछ क्लियर कर दिया है।