1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 01:53:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद, परिवारवाद वाले बयान का अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुहतोड़ जवाब दे दिया है। पीएम मोदी ने 76वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश के नाम संबोधन किया, जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उनके बयान पर अब ललन सिंह ने पलटवार कर दिया है।
दरअसल, देश के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद, परिवारवाद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए विरोधियों को घेरे में ले लिया, जिसका जवाब अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया है। ललन सिंह ने कहा कि जो लोग यह बात कर रहे हैं, उनसे जरा पूछिए कि स्वतंत्रता में उनका योगदान क्या है ? यह देश सभी लोगों का है और देश में आपसी भाईचारे बनाए रखना चाहिए।
ललन सिंह ने कहा कि आज देश 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। सभी लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठकर स्वतंत्रता दिवस मनाना चहिये। आपको बता दें, पीएम मोदी ने कहा था कि आज भ्रष्टाचार करने वालों का महिमांडन किया जाता है। अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बयान पर पलटवार कर पीएम मोदी को सीधा जवाब दिया है।