पीएम मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, बीजेपी मुख्यालय में कर्मचारियों का जानेंगे हाल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Jul 2024 07:28:15 AM IST

पीएम मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, बीजेपी मुख्यालय में कर्मचारियों का जानेंगे हाल

- फ़ोटो

DELHI: केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे। पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही बीजेपी मुख्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों से भी मिलेंगे और उनका हाल जानेंगे।


दरअसल, तमाम तरह की राजनीतिक गतिविधियों के बीच पीएम मोदी आज फिर से पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे। बीजेपी मुख्यालय में लंबे समय से काम कर रहे कर्मियों का भी पीएम मोदी हाल पूछेंगे। गुरुवार की शाम पीएम पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे और कार्यालय की रोजमर्रा की गतिविधियों की जानकारी लेंगे।


लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया था। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने तीसरी बार जीत के लिए उनका आभार जताया था हालांकि इस दौरान उनकी मुलाकात बीजेपी मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं हो सकी थी। 


जिन लोगों से मुलाकात नहीं हो सकी थी पीएम मोदी आज उन सभी लोगों से मुख्यालय पहुंचकर मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे।सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी की कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों से यह पहली मुलाकात होगी। इसको लेकर बीजेपी मुख्यालय में तैनात कर्मियों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।