झारखंड चुनाव: अगले सप्ताह प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे PM मोदी, पलामू से होगा आगाज

झारखंड चुनाव: अगले सप्ताह प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे PM मोदी, पलामू से होगा आगाज

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह से झारखंड आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी झारखंड में सबसे पहले पलामू से चुनावी रैली की शुरूआत करेंगे.

हो सकती है 8-10 रैली

पीएम मोदी की झारखंड में बताया जा रहा है कि 8-10 रैली हो सकती है. सबसे पहले 20 नवंबर को वह पलामू और डालटेनगंज में एक ही दिन सभा को संबोधित करेंगे और लोगों से भाजपा को वोट देने की लोगों से अपील करेंगे. 

30 नवंबर को पहले चरण का चुनाव

झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण का 13 सीटों पर मतदान होने वाला है. इसको लेकर भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. इसलिए वह पीएम से लेकर कई स्टार प्रचारकों की सभाएं झारखंड में कराने की तैयारी में जुटी हुई है. चुनाव की घोषणा से पहले सीएम रघुवर दास ने खुद झारखंड के कई जिलों में जन संपर्क अभियान चलाया था और अबकी बार 65 पार का नारा दिया था. रघुवर खुद जदमशेदपुर पूर्वी से चुनावी मैदान में हैं. झारखंड विधानसभा में  कुल 81 सीटें है. जिसमें भाजपा ने दस सीटें आजसू को दे रही है. बाकी बचे 71 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को उतारेगी, पहले चरण के मतदान के लिए कई उम्मीदवारों को मैदान में उतार भी चुकी है.