1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Dec 2021 08:16:47 AM IST
- फ़ोटो
DESK : वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. बता दें पांच महीने बाद एक बार फिर काशी पहुंच रहे हैं. जहां PM मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान क्रूज द्वारा गंगा भ्रमण, गंगा आरती के दर्शन, मुख्यमंत्री का सम्मेलन और उमरहां में योग के वार्षिक समारोह में हिस्सा लेंगे. इस बार PM मोदी 30 घंटे पीएम का काशी प्रवास होगा.
बता दें 11 बजे पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनन्दी बेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी करेंगे. और यही से सेना का हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद यहीं से पीएम मोदी सड़क मार्ग से वह लाहुराबीर, मैदागिन होते हुए कालाभैरव मंदिर जाएंगे. जहां मोदी बाबा की पूजा-अर्चना करेंगे और आरती करेंगे.साथ में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी साथ रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मछोदरी, गायघाट होते हुए राजघाट जाएंगे और वहां से अलकनंदा क्रूज से दोपहर 1.15 बजे ललिता घाट पहुंचेंगे.