देश के सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों से करेंगे मुलाकात

देश के सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों से करेंगे मुलाकात

DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बात से दिवाली का त्योहार खास तरीके से मनाने वाले हैं। प्रधानमंत्री आज जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के अंदर सैनिकों के साथ दीपावली सेलिब्रेट कर सकते हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा मुस्तैद कर दी गई है। जवानों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। प्रधानमंत्री का यह दौरा किस सेक्टर में होगा इसको लेकर अब तक के जानकारी गुप्त रखी गई है। 


प्रधानमंत्री मोदी इसके पहले भी दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए जवानों के बीच जाते रहे हैं। उन्होंने खुद सैनिकों को अपने हाथ से मिठाई खिलाकर दिवाली का तोहफा दिया है। पीएम मोदी इसके पहले उत्तराखंड में जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं। साल 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पीएम मोदी घाटी पहुंचे थे और वहां तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।


एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां दिवाली का जश्न सैनिकों के साथ बनाने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी को लेकर उनकी सतर्कता बरकरार है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को उन जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक की जहां टीकाकरण की रफ्तार सबसे कम है। प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि हम बीमारी और बैरी को कम कर ना आंके। उन्होंने टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है।