PATNA : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पॉलिटिकल एंट्री को लेकर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है। प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट करते हुए इस बात के संकेत दिए थे कि वह बिहार से नई शुरुआत करने वाले हैं। पीके ने कहा था कि वह जन सुराज के एजेंडे पर काम करना चाहते हैं। पीके के इस ट्वीट को संकेत माना गया है कि प्रशांत किशोर जल्द ही नई पॉलिटिकल पार्टी की लॉन्चिंग कर सकते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मसले पर चुप्पी साध ली है।
सीएम नीतीश से आज जब प्रशांत किशोर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हाथ हिलाते हुए जवाब देने से मना कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा छोड़िए यह सब और आगे की तरफ बढ़ गए लेकिन जब दोबारा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ई सब से हमारा कोई लेना देना नहीं है।