DESK: 2023 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और चुनावी रणनितिकार प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के बीच करार हुआ है। टीआरएस को चुनाव जीताने का जिम्मा I-PAC ने लिया है।
2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में टीआरएस के चुनाव अभियान का मैनेजमेंट पीके की कंपनी I-PAC करेगी। इस बात की चर्चा हो रही है कि I-PAC ने इसकी जिम्मेदारी ऋषि सिंह को सौंपी है।
गौरतलब है कि 2014 में सत्ता हासिल करने के बाद TRS ने 2018 में जीत हासिल की थी। वहीं राज्य में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत होती स्थिति के बीच टीआरएस 2023 में सत्ता की राह तलाश रही है।
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कुछ दिन पहले ही प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। खबर है कि पार्टी और पीके की इंडियन एक्शन पॉलिटिकल कमेटी (I-PAC) के बीच समझौते पर काम पूरा हो गया है। साल 2019 में YSR कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी ने आई-पैक की मदद ली थी। इस दौरान पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी।