PATNA : प्रशांत किशोर के पटना पहुंचने के पहले जेडीयू के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह में कड़े तेवर दिखाए हैं। आरसीपी सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर हो या कोई और बिहार में किसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार में एनडीए गठबंधन फर्स्ट फ्रंट है, लोग भले ही यह तीसरा और चौथा मोर्चा बनाते रहें।
आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार में सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार का नेतृत्व चलने वाला है। RCP सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और अनर्गल बयानबाजी कर जो लोग भी पार्टी से बाहर गए हैं उन्हें जल्द ही आटे दाल का भाव पता चल जाएगा। RCP ने कहा है कि चुनाव सामने हैं और अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन बिहार में क्या कर पाता है। बताते चले कि प्रशांत किशोर जब जनता दल यूनाइटेड में थे तब भी आरसीपी सिंह से उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे आरसीपी सिंह को जेडीयू में नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है प्रशांत किशोर के सीधे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद जेडीयू में दोनों नेताओं ने अलग-अलग कौन बनाकर राजनीति की और अब प्रशांत किशोर पार्टी से बाहर है लिहाजा आरसीपी उन पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
बता दें कि बिहार में राजनीतिक तौर पर सक्रिय होने के पहले प्रशांत किशोर की टीम एक्टिव हो गई है। उनके नेटवर्क के जरिए लगातार फोन युवाओं को फोन कॉल किए जा रहे हैं जो प्रशांत किशोर से जेडीयू उपाध्यक्ष रहने के दौरान मुलाकात कर चुके हैं। फोन कर युवाओं को यह बताई जा रही है कि प्रशांत पटना आने वाले हैं और बहुत जल्द वह सबके साथ मुलाकात कर कोई बड़ा ऐलान करेंगे। फर्स्ट बिहार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बात तय है कि प्रशांत किशोर महागठबंधन के लिए विधानसभा चुनाव में काम नहीं करेंगे। बिहार में प्रशांत किशोर के निशाने पर एनडीए सरकार होगी। नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर की नाराजगी जगजाहिर है लेकिन बावजूद इसके प्रशांत किशोर महागठबंधन के लिए काम नहीं करना चाहते हैं। प्रशांत किशोर अपनी रणनीति का खुलासा खुद करेंगे लेकिन यह माना जा रहा है कि वह फिलहाल बिहार में चुनाव से अलग उनका पूरा फोकस संगठन खड़ा करने पर होगा। प्रशांत किशोर के संगठन का स्वरूप बिहार में कैसा होगा इसको लेकर खुद PK ही पर्दा उठाएंगे।