पीके के नाम से भी भड़क रहे बिहार बीजेपी के नेता, प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी ये बड़ी बात

पीके के नाम से भी भड़क रहे बिहार बीजेपी के नेता, प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी ये बड़ी बात

PATNA : नीतीश के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर का सीएए और एनआरसी पर विरोध बिहार बीजेपी के नेताओं को नागवार गुजरता दिख रहा है। हालत ये है कि पीके के नाम पर ही बीजेपी के नेता भड़क जा रहे हैं। उनपर चर्चा करना भी वे जरूरी नहीं समझते। 

ऐसा ही कुछ हुआ आज बिहार बीजेपी ऑफिस में जहां पार्टी नेता मुनिलाल राम को श्रद्धांजलि देने बिहार बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे थे।इस दौरान नेताओं के बीच झारखंड चुनाव परिणामों को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही थी। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मीडियाकर्मियों को झारखंड चुनाव में बीजेपी की हार के कारणों को गिना रहे थे। इसी बीच पत्रकारों से उनसे प्रशांत किशोर पर सवाल पूछ दिया। 

अब प्रशांत किशोर पर सवाल होते ही संजय जायसवाल तपाक से बोले उनपर तो हमारे पार्टी के प्रवक्ता ही जवाब देने के लिए काफी हैं और इतना कह कर वहां से चलते बने। 

जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत कशोर जिस मुखर तरीके से सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं वे बीजेपी को भा नहीं रहा। बिहार में नीतीश की सहयोगी बीजेपी इस बात को पचा नहीं पा रही है। हालांकि सीएए पर  पार्टी में मचे आंतरिक कलह के बीच नीतीश ने सार्वजनिक मंच से ही बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने का एलान कर दिया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पूरे देश में लागू करने की जो बात कही है उस पर बिहार में ही पलीता लगता दिख रहा है।